देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल में राहत देकर उपभोक्ताओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है. पेट्रोल में 96 पैसे तक और डीजल में 93 पैसे तक की कमी की गई है. रविवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल की घटी हुई कीमतें लागू हो गईं.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने रविवार को कीमतें कम करने की घोषणा की. कंपनी ने कहा, ‘पेट्रोल और डीजल मूल्य आखिरी बार एक नवंबर को प्रति लीटर क्रमश: 2.41 रुपये और 2.25 रुपये घटाए गए थे. इसमें दिल्ली सरकार द्वारा लगाए जाने वाले सभी टैक्स भी शामिल हैं.’
बयान में कहा गया, ‘अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव और रुपये-डॉलर विनिमय दर पर लगातार निगाह बनी रहेगी और किसी भी बदलाव का असर भविष्य में कीमतों पर पड़ेगा.’
सरकार ने हाल ही में डीजल मूल्य पर से नियंत्रण हटा लिया है और इसे बाजार मूल्य से जोड़ दिया है.
देश के चार महानगरों में पेट्रोल की नई व पुरानी दरें इस प्रकार हैं:
महानगर पुराना मूल्य नया मूल्य कमी
दिल्ली 64.24 63.33 0.91
कोलकाता 71.68 70.73 0.95
मुंबई 71.91 70.95 0.96
चेन्नई 67.01 66.05 0.96
देश के चार महानगरों में डीजल की नई व पुरानी दरें इस प्रकार हैं:
महानगर पुराना मूल्य नया मूल्य कमी
दिल्ली 53.35 52.51 0.84
कोलकाता 57.95 57.08 0.87
मुंबई 61.04 60.11 0.93
चेन्नई 56.84 55.93 0.91