scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस का मिला तोहफा, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपभोक्ताओं को तोहफा मिला है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार कटौती की गई है. पेट्रोल 1.27 रुपये और डीजल 1.17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इससे पहले 31 जुलाई को पेट्रोल में 2.43 रुपये और डीजल में 3.60 रुपये की कटौती की थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपभोक्ताओं को तोहफा मिला है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर कटौती की गई है. पेट्रोल 1.27 रुपये और डीजल 1.17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इससे पहले 31 जुलाई को पेट्रोल में 2.43 रुपये और डीजल में 3.60 रुपये की कटौती की गई थी.

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर शुक्रवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में लगातार चौथी बार तथा डीजल के दाम में लगातार पांचवी बार कटौती की है. पिछली समीक्षा में 15 जुलाई को कंपनियों ने वैट के अलावा इनकी कीमतों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कमी की थी.

पिछली समीक्षा से अब तक वैश्विक बाजार में भारतीय बास्केट में कच्चा तेल का औसत दाम साढ़े पांच फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 0.46 प्रतिशत कमजोर हुआ है. इसी आधार पर हर महीने की 15 तारीख और अंतिम दिन पेट्रोल-डीजल का दाम तय होता है.

बताते चलें कि 15 जून को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 64 पैसा प्रति लीटर का इजाफा और डीजल में 1.35 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. वहीं, 16 मई को पेट्रोलि‍यम कंपनि‍यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 3.13 रुपये और 2.71 रुपये प्रति‍ लीटर का इजाफा किया था.

Advertisement
Advertisement