महंगाई की मार झेल रही आम जनता को केंद्र सरकार की तरफ से थोड़ी राहत मिली है. मोदी सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1.82 रुपए प्रति लीटर और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 19 रुपए की कटौती की है. हालांकि, डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है. नई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू होंगी.
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद तीसरी बार पेट्रोल की कीमत कम की गई है जबकि महीने भर के भीतर दूसरी बार पेट्रोल के दाम घटे हैं. इससे पहले एक अगस्त और 14-15 अगस्त को भी पेट्रोल सस्ता हुआ था. तब पेट्रोल 2 रुपए 38 पैसा प्रति लीटर सस्ता किया गया था.
पेट्रोल की नई कीमतें
दिल्ली में अभी पेट्रोल 70.33 रुपये मिल रहा है लेकिन शनिवार आधी रात के बाद इसकी कीमत 68.51 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी. मुंबई में अभी पेट्रोल की कीमत 78.32 रुपये प्रति लीटर है जबकि आधी रात से यह 76.50 रुपये हो जाएगी. कोलकाता में अभी पेट्रोल की कीमत 78.03 रुपये प्रति लीटर है जो शनिवार आधी रात से 76.21 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. चेन्नई में अभी पेट्रोल की कीमत 73.47 रुपये प्रति लीटर है जो घटकर 71.55 रुपये हो जाएगी.
किसका है असर?
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी और बढ़ोतरी का फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुरूप लिया गया है. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले मजबूत हुए रुपए ने भी इसमें अहम भूमिका अदा की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पहले 118 डॉलर प्रति बैरल थी जो घटकर 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी. इसी कमी के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमत कम करने का फैसला किया.