आम आदमी की जेब को एक और झटका लगा है. पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यह वृद्धि मामूली ही है. मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई. बढ़ी कीमतें आधी रात से लागू होंगी.
दोमों में बढ़ोतरी के पीछे कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 67.56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.
अलग-अलग शहरों में पेट्रोल की कीमतें वहां के बिक्री और वैट की वजह से अलग अलग होंगी. गौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर और नवंबर के महीने में पेट्रोल के दामों में क्रमश: 56 पैसे और 95 पैसे की कटौती की गई थी.