scorecardresearch
 

फिर फूटा महंगाई बम, पेट्रोल हुआ महंगा

आम बजट पेश होने के बाद पेट्रोल के दामों में फिर से इजाफा कर दिया गया है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1 रुपए 40 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है. नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी.

Advertisement
X

आम बजट पेश होने के बाद पेट्रोल के दामों में फिर से इजाफा कर दिया गया है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1 रुपए 40 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है. नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी.

तेल कंपनियों ने दावा किया है कि रुपए के मुकाबले डॉलर की कीमत बढ़ने से पेट्रोल की कीमत बढ़ानी पड़ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई है. पेट्रोल के दामों में ये बढ़ोतरी करीब दो हफ्ते बाद ही कर दी गई है. इससे पहले 16 फरवरी को ही पेट्रोल के दाम 1 रुपये 50 पैसे बढ़े थे.

दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर, मुंबई में 77 रुपये 29 पैसे, चेन्नई में 73 रुपये 57 पैसे, कोलकाता में 77.99 रुपये प्रति लीटर, अहमदाबाद में 74.05 रुपये प्रति लीटर, पटना में 75.18 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में 75.89 रुपये प्रति लीटर होगी.

गौरतलब है कि गुरुवार को संसद में पेश बजट से आम आदमी पहले ही परेशान था और अब इस पेट्रोल मूल्यवृद्धि ने उसे महंगाई का डबल झटका दिया है. बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया और मोबाइल और सैट टॉप बॉक्स जैसी चीजों के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं.


Advertisement
Advertisement