scorecardresearch
 

पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर नहीं करेंगे समझौता: ममता

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तृणमूल कांग्रेस सांसदों की मुलाकात से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर उनकी पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तृणमूल कांग्रेस सांसदों की मुलाकात से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर उनकी पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें 

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम मूल्यवृद्धि के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे क्योंकि इसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ रहा है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. प्रधानमंत्री अगर समय देंगे तो हमारी पार्टी के सांसद उनसे मुलाकात करेंगे और अपनी शिकायत उनके सामने रखेंगे तथा वह जो कहेंगे उसे सुनेंगे.’
पेट्रोल के दामों को लेकर बीजेपी का सड़कों पर हंगामा...

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में शामिल दूसरे सबसे बड़े घटकर दल तृणमूल कांग्रेस ने मूल्यवृद्धि के मुद्दे पर सरकार पर दबाव बढ़ाते हुये पिछले सप्ताह अपने संसदीय दल की बैठक की थी. बैठक के बाद बनर्जी ने कहा कि नेताओं ने सरकार से समर्थन वापसी का पक्ष लिया है, हालांकि बाद में उन्होंने इस तरह की पहल से इनकार करते हुये कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखेगी.
महंगाई के खिलाफ बीजेपी ने हल्‍ला बोला 

Advertisement

ममता ने कहा, ‘डीजल और घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ाने की भी बात की जा रही है. तृणमूल कांग्रेस आम जनता की पार्टी है. बढ़ती महंगाई से लोगों पर पहले ही काफी बोझ बढ़ चुका है, हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.’ तृणमूल कांग्रेस के नेता और केन्द्रीय मंत्री सुदीप बंद्योपाध्याय ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत करने के बाद हम नौ नवंबर को वापस पहुंचेंगे और पार्टी प्रमुख से मुलाकात करेंगे, उसके बाद वहीं कोई अंतिम निर्णय लेंगी.’ बंद्योपाध्याय के अनुसार ममता की शिकायत है कि उनके बार बार आग्रह के बावजूद संप्रग में सहयोगियों को मिलाकर एक समन्वय समिति नहीं बनाई गई.
बिना सुरक्षा सड़कों पर उतरी ममता बनर्जी 

पेट्रोल को नियंत्रणमुक्त करने के फैसले पर मुहर लगाने वाले अधिकार प्राप्त मंत्री समूह में शामिल होने की आलोचना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘रेल मंत्री रहते हुये ममता अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की उस बैठक में उपस्थित नहीं थी जिसमें पेट्रोल के दाम नियंत्रणमुक्त करने का फैसला लिया गया.’ उन्होंने दावा किया, ‘संप्रग सरकार ने अहम नीतिगत निर्णय लेते हुये तृणमूल कांग्रेस को कभी भी विश्वास में नहीं लिया.’ तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में 18 और राज्य सभा में छह सदस्य हैं.
प. बंगाल की पहली महिला सीएम बनी ममता...

Advertisement

बंद्योपाध्याय ने कहा कि ममता बनर्जी ने ही मंत्रिमंडल में भूमि अधिग्रहण विधेयक के मुद्दे पर असहमति दर्ज कराई, जिसके बाद उन्हीं के मुद्दों के अनुरूप इसमें बदलाव किया गया. इस बीच, प. बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राजभवन में केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित रहेंगी. इस बैठक में राज्य की वित्तीय स्थिति पर विचार किया जायेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ईंधन मूल्यवृद्धि पर समर्थन वापसी की तृणमूल कांग्रेस की धमकी देने से दस दिन पहले ही यह बैठक तय कर ली गई थी.

Advertisement
Advertisement