फेडरेशन ऑफ आल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स की हड़ताल के आह्वान के बीच पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने पेट्रोल पंप डीलरों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है.
पेट्रोलियम मंत्री ने एक बयान में कि पेट्रोल पंपों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी हो.
उल्लेखनीय है कि फेडरेशन ऑफ आल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (एफएआईपीटी) ने कमीशन बढाने की अपनी मांग को लेकर आगामी 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हडताल का आह्वान किया है.
पेट्रोल पंप डीलर मार्जिन को मौजूदा 2.0 फीसद के स्तर से बढ़ाकर 5.0 फीसद करने की मांग कर रहे हैं.
देवड़ा ने पेट्रोल पंप डीलरों से अपना कामकाज बंद नहीं करने की अपील करते हुए कहा, ‘डीलरों को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो. यह उपभोक्ताओं को सेवा देने की उनकी प्रतिबद्धता के खिलाफ जाएगा.’
जेडी सीलम और एफएआईपीटी के अध्यक्ष अशोक बधवार से मुलाकात के दौरान देवड़ा ने यह बात कही.
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार और पेट्रोलियम कंपनियां डीलरों की मांग पर समय-समय पर विचार करती रही है और यही कारण है कि पेट्रोल और डीजल पर कीमशन में हाल ही में वृद्धि की गयी है.
इस बीच, पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि वह पेट्रोल पंप डीलरों की 20 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल में शामिल नहीं होगी.{mospagebreak}
एसोसिएशन महासचिव बी आर तिवारी ने कहा, ‘जनता के हित को ध्यान में रखते हुये उनकी एसोसियेसन फेडरेशन ऑफ आल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (एफएआईपीटी) के आह्वान पर 20 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल में शामिल नहीं होगी.’
एफएआईपीटी का दावा है कि उसे देशभर में 38,000 पेट्रोल पंप मालिकों का समर्थन है.