scorecardresearch
 

पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 2 रुपये सस्‍ता हुआ

पेट्रोलियम मंत्री देवड़ा ने पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमत में 2 रुपये कमी की घोषणा की है.

Advertisement
X

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने पेट्रोलियम उत्‍पादों में कमी की घोषणा करते हुए पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कमी की है. कीमतें शुक्रवार रात 12 बजे से लागू होंगी.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत 45 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चले जाने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की गई है. रसोई गैस और केरोसिन तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कच्चे तेल के दामों में गिरावट से सरकारी तेल कंपनियां इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम तीन साल में पहली बार पेट्रोल व डीजल मुनाफे पर बेच रही हैं. इन्हें पेट्रोल पर 14 रुपये 89 पैसे और डीजल पर 3.03 रुपये प्रति लीटर का फायदा हो रहा है. इन कंपनियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केरोसिन की बिक्री पर 17.26 रुपये प्रति लीटर तथा घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 148.32 रुपये प्रति सिलेंडर का नुकसान हो रहा है.

यूपीए सरकार ने कच्चे तेल के दामों की भारी तेजी के चलते ईधन कीमतों में जून में वृद्धि कर दी थी. अब वह कच्चे तेल के दाम उच्चतम स्तर से 70 फीसदी से ज्यादा गिरने के बाद इस वृद्धि को जल्दी से जल्दी वापस लेना चाहती है.

Advertisement
Advertisement