scorecardresearch
 

शादी में दूल्हे के दोस्तों ने तोहफे में दिया 5 लीटर पेट्रोल

सोमवार को भी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी हुई. सोमवार को पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 82.06 और डीजल 6 पैसे बढ़कर 73.78 रुपये हुआ.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम आम आदमी की चिंता बढ़ा रहे हैं. आप सुबह अखबार या टीवी देखते हैं तो सबसे पहली खबर ये ही होती है कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सोचिए कि आपको कोई 5 लीटर पेट्रोल तोहफे में दे दे, तो कितना शानदार होगा.

जी, तमिलनाडु में कुछ दोस्तों ने अपने एक दोस्त की शादी में उसे 5 लीटर पेट्रोल तोहफे में दिया.

तमिल टीवी चैनल ‘पुथिया तलाईमुरई’ की खबर के अनुसार यहां विवाह समारोह के दौरान जब नवदंपती मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे तभी दूल्हे के दोस्त पांच लीटर पेट्रोल की केन लेकर वहां पहुंच गए.

चारों तरफ ठहाकों के बीच दूल्हे ने इस उपहार को स्वीकार किया. चैनल ने इस घटना का 39 सेकंड का वीडियो दिखाया.

गौरतलब है कि तमिलनाडु में पेट्रोल के दाम 85.15 रुपये प्रति लीटर हैं. दूल्हे के दोस्तों ने कहा कि इतना महंगा पेट्रोल उपहार के रूप में जरूरत की वस्तु बन गया है.

Advertisement
Advertisement