देश के पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली ने हमारे इंग्लिश न्यूज चैनल हेडलाइंस टुडे से बात करते हुए सोमवार दोपहर कहा कि पेट्रोल पंपों को रात में बंद करने का प्रस्ताव कभी नहीं दिया गया था. उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोलियम पदार्थों की राशनिंग या उसकी बिक्री का वक्त तय करने का प्रस्ताव कभी भी नहीं रखा गया और इस संबंध में आ रही सभी खबरें पूरी तरह से गलत हैं.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल या डीजल के दाम फिलहाल और नहीं बढ़ाए जाएंगे.
मोइली ने कहा कि पेट्रोलियम संकट को देखते हुए कई तरह की चीजें सामने आ रही थीं. उन्हीं में से एक यह थी. लेकिन यह खबर गलत है कि मैंने या मेरे मंत्रालय ने प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री के सामने इस तरह का प्रस्ताव रखा, जो खारिज हो गया.
पर्याप्त है पेट्रोल, पब्लिक न हो परेशान
वीरप्पा मोईली ने कहा कि देश के लोगों को पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई के लिए हमारे पास पर्याप्त भंडार और स्रोत हैं और इसको लेकर किसी भी तरह की आशंका की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा जरूरतों के हिसाब से क्रूड ऑयल खरीदा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके आयात में 25 अरब डॉलर की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए कई तरीके सुझाए गए हैं. मगर इसमें पेट्रोलियम पदार्थों की सेल या सेल के टाइम को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है.
ईरान से मंगवाएंगे और तेल
ईरान से तेल के आयात की मात्रा में बढ़ोतरी की साफ तौर पर बात करते हुए वीरप्पा मोईली बोले कि वेस्ट एशिया में जो राजनयिक संकट चल रहा है, उस पर सरकार की नजर है. उन्होंने कहा कि ईंधन की जरूरतों के लिए देश ने वैकल्पिक तरीके सोच रखे हैं. मोईली बोले कि यूएस के प्रतिबंध के बावजूद हम ईरान से तेल आयात कर रहे हैं. पिछले साल किया. इस साल भी किया और यह आगे बढ़ेगा ही. इसके साथ ही मोईली बोले कि यह सब प्रतिबंध के दायरे में रहकर ही किया जाएगा.
नहीं बढ़ेंगे डीजल के दाम
क्या सरकार जल्द ही डीजल के दाम फिर बढ़ाएगी. इस सवाल पर मोईली बोले कि नहीं फिलहाल मैं यही कह सकता हूं कि ऐसा विचार नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या मॉनसून सत्र के बाद ऐसा होगा. उन्होंने फिर यही जवाब दोहराया. इसके साथ ही मोईली ने खराब आर्थिक हालात के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार की नीतियों का बचाव किया.उन्होंने यह भी कहा कि 16 सितंबर तक सरकार तेल आयात पर खर्च कम करने के लिए कई उपाय करेगी. हालांकि यह उपाय क्या होंगे, इस पर मोईली ने चुप्पी बनाए रखी.