scorecardresearch
 

पांच किलो का गैस सिलेंडर 492 रुपये में मिलना शुरू, भरा जाएगा पेट्रोल पंप पर

5 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री शनिवार से शुरू हो गई. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने इसकी शुरुआत की. यह सिलेंडश्र रियायत के बगैर 492 रुपये का मिलेगा, जिसमें सभी कर शामिल होंगे.

Advertisement
X
रसोई गैस सिलेंडर
रसोई गैस सिलेंडर

5 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री शनिवार से शुरू हो गई. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने इसकी शुरुआत की. यह सिलेंडश्र रियायत के बगैर 492 रुपये का मिलेगा, जिसमें सभी कर शामिल होंगे.

Advertisement

शहर के दक्षिणी उपनगर में सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम के एक खुदरा बिक्री केंद्र पर मोइली ने एलपीजी (रसोई गैस) के मुक्त कारोबार योजना का आरम्भ करते हुए कहा कि नई पेशकश क्रांतिकारी है, क्योंकि इससे 35 प्रतिशत जनता लाभान्वित होगी. यह आबादी एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले लोगों की है.

मोइली ने कहा, 'इस योजना से अपना घर छोड़कर दूसरे स्थान पर रहने वाले लोगों जैसे छात्र, आईटी पेशेवर, सहयोगी कर्मचारियों और असंगत अवधि में काम करने वाले लाभान्वित होंगे. यह सिलेंडर उन्हें लाने-ले जाने और जब भी जरूरत होगी, पेट्रोल पंपों पर उसे फिर से भरवा सकेंगे.'

मंत्री ने अंतर-कंपनी एलपीजी पोर्टबलिटी योजना की भी घोषणा की. इस योजना से उपभोक्ता सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम की किसी भी कंपनी में अदला-बदली कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement