scorecardresearch
 

मंत्रालय जासूसी कांड: आरोपी प्रयास जैन के दफ्तर में लगी आग, संपत्ति नष्ट

पेट्रोलियम मंत्रालय से कागजों की चोरी के मामले में गिरफ्तार ऊर्जा कंसल्टेंट प्रयास जैन के दफ्तर में रहस्मय तरीके से आग लगने के बाद कुछ संपत्ति जलकर खाक हो गई. जैन चोरी के गोपनीय दस्तावेज खरीदने के आरोप में दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं.

Advertisement
X
प्राइवेट कंपनियों को करते थे दस्तावेज लीक
प्राइवेट कंपनियों को करते थे दस्तावेज लीक

पेट्रोलियम मंत्रालय से जरूरी कागजों की चोरी के मामले में गिरफ्तार ऊर्जा कंसल्टेंट प्रयास जैन के दफ्तर में रहस्मय तरीके से आग लगने के बाद कुछ संपत्ति जलकर खाक होने का मामला सामने आया है. जैन चोरी के गोपनीय दस्तावेज खरीदने के आरोप में दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं.

Advertisement

जैन की परामर्शदाता कंपनी मेटिस एनर्जी ने अपने सीईओ की गिरफ्तारी के एक दिन बाद 19 फरवरी को अपने ग्राहकों को भेजे एक ई-मेल में कहा था कि उसके दफ्तर में आग लगने की वजह से तेल, गैस और बिजली क्षेत्र पर केंद्रित उसका दैनिक न्यूजलेटर अगले सप्ताह तक उपलब्ध नहीं कराया जा सकेगा. कंपनी से सम्बद्ध सोनम गुप्ता ने ग्राहकों को ई-मेल भेजकर आग लगने की जानकारी दी थी.

इस मामले में जिस कंपनी ने ई-मेल से ग्राहकों को आग लगने की जानकारी दी थी, उससे संपर्क नहीं किया जा पा रहा है. याद रहे कि इस कंपनी के सीईओ प्रयास जैन को इस मामले में पूर्व पत्रकार शांतनु सैकिया के साथ 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement