ओडिशा में तूफान पिलिन से अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है. इनमें से गंजम में 3, खुर्दा में 2, पुरी में एक, बनलेश्वर में एक, और जगतसिंहपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इन्हीं जिलों में तूफान का असर सबसे ज्यादा रहा.
तूफान के चलते ट्रक और कारें पलट गईं. इसके अलावा दुकानों के होर्डिंग्स टूटकर सड़कों पर आ गिरे. सड़कों के किनारे खड़े पेड़ भी उखड़ गए. हजारों घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है उनकी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना थी. इसके लिए करीब 9 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
पढ़ें- पिलिन तूफान के बाद के हालात पर विस्तृत कवरेज
उधर, आंध्र प्रदेश में भी तूफान ने एक आदमी की जान ले ली है. एनडीआरफ की टीमें श्रीकाकुलम, विशाखापट्टनम, विजयनगरम, ईस्ट और वेस्ट गोदावरी में राहत और बचाव के काम में जुटी हैं. वैसे मौसम विभाग का कहना है कि आंध्र प्रदेश में चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस बीच एनडीएमए ने कहा है कि पूरे ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अभी लगातार बारिश हो सकती है.
पश्चिम बंगाल में भी तबाही मचा रहा है पिलिन तूफान
पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में भी पिलिन ने कहर बरपाया है. रात से हो रही लगातार बारिश से मिट्टी से बने कई घरों को नुकसान हुआ है. उधर, आसनसोल के जमुरिया में तेज हवा से एक दुर्गा पूजा पंडाल के गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए.
तस्वीरों में देखें- कैसे आया तूफान और कैसे मचाई तबाही
पश्चिम बंगाल में आया तूफान इतना तेज था कि वो अपने साथ एक पूरा का पूरा पेट्रोल पंप ही उड़ा ले गया. सैंकड़ों की तादाद में पेड़ सड़कों पर गिरे पड़े हैं, इसकी वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया है. इस तूफान ने कई लोगों को बेघर कर दिया है. दुर्गापुर जिले में भी लगातार तेज बारिश हो रही है. यहां मैथन और पंचेट बांध से क्रमशः 6,000 और 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अगर बारिश अगले 48 घंटे तक जारी रहती है तो जिले में बाढ़ जैसी स्थिति दिखना तय है.
तूफान की रफ्तार घटकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा से कम
ओडिशा से आगे बढ़ने के बाद अब इस तूफान की रफ्तार घटकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा से नीचे आ गई है और ये लगातार कम होती जा रही है. ओडिशा में वैसे अगले करीब 20 घंटे तक तेज हवा के साथ भारी बारिश का अनुमान है. लेकिन माना जा रहा है कि अब ज्यादा नुकसान नहीं होगा. ओडिशा के 12 जिले इससे प्रभावित हुए हैं.
झारखंड, छत्तीसगढ़ में भी असर दिखना शुरू
तूफान पिलिन ने छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. इसके अलावा पूर्वी यूपी और बिहार के कई इलाकों में भी भारी बारिश होने की खबरें आ रही हैं.
बिहार में तेज हवाएं और बारिश
रविवार को मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि बिहार में तेज हवाएं पहुंचेंगी और बारिश भी होगी. यह अनुमान सटीक रहा और रविवार शाम से ही बिहार में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है और बिजली भी गुल है. कहा जा रहा है कि आज दिनभर बिहार में बारिश होती रहेगी, हालांकि शाम तक राहत मिलने की संभावना है.