scorecardresearch
 

'पिलिन' तूफान के चलते 99 ट्रेनें कैंसिल, रेल प्रशासन सतर्क

चक्रवाती तूफान 'पिलिन' के मद्देनजर रेलवे ने शनिवार को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के उत्तरी तटवर्ती इलाकों में एहतियातन 99 रेलगाड़ियां रद्द कर दीं. रेल मंत्री ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा तय करने के लिए रेल प्रशासन को सभी एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
रेल सेवा पर पड़ा असर
रेल सेवा पर पड़ा असर

चक्रवाती तूफान 'पिलिन' के मद्देनजर रेलवे ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के उत्तरी तटवर्ती इलाकों में एहतियातन 99 रेलगाड़ियां रद्द कर दीं. रेल मंत्री ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा तय करने के लिए रेल प्रशासन को सभी एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

चक्रवाती तूफान 'पिलिन' शनिवार रात लगभग 9 बजे ओडिशा और आंध्र के तटों से टकराया. इस बीच तूफान फेलिन के तटवर्ती इलाकों से टकराने से पहले से जारी भारी बारिश के बीच दोनों राज्यों में पांच लोगों की मौत हुई.

अधिक प्रभावित रेल जोन जैसे कि पूर्व तट रेल, मुख्यालय भुवनेश्वर, दक्षिण मध्य रेल, मुख्यालय सिकंदराबाद, दक्षिण पूर्वी रेल मुख्यालय कोलकाता में जोन स्तर और मंडल स्तर पर आपात नियंत्रण कक्ष चालू किए गए हैं.

एहतियाती के तौर पर 46 मेल और एक्सप्रेक्स रेलगाड़ियों सहित 99 रेलगाड़ियों को पूरी तरह रद्द किया गया है तथा 12 रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. इसके अलावा 25 रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं.

आंध्र प्रदेश के तटवर्ती जिलों श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापट्टनम की सभी रेलगाड़ियों को एहतियातन रद्द कर दिया गया है. रद्द की गई रेलगाड़ियों में तिरुपति-पुरी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस एवं राजामुंदरी-विशाखापट्टनम (अप व डाउन), विशाखापट्टनम-विजयनगरम (अप व डाउन) और विशाखापट्टनम-पलासा (अप व डाउन) पैसेंजर रेलगाड़ियां शामिल हैं.

Advertisement

मुंबई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को राजामुंदरी और भुवनेश्वर के बीच आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस को भुवनेश्वर और समालकोट के बीच अंशत: रद्द किया गया है.

भुवनेश्वर से शनिवार की सुबह चलने वाली भुवनेश्वर-सिकंदराबाद विशाखा एक्सप्रेस को भुवनेश्वर और विजयनगरम के बीच अंशत: रद्द किया गया है.

दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों को रेलगाड़ियों के आवागमन से संबंधित जानकारी देने के लिए सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (040-27700868) पर और हैदराबाद रेलवे स्टेशन (040-23200865) पर हेल्पलाइन सेवा शुरू की है.

इसके अलावा विजयनगरम, राजामुंदरी, काजीपेट, वारंगल, खम्माम और मानचिरयाल रेलवे स्टेशनों पर भी हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है. संबंधित रेल जोन की वेबसाइट पर भी नवीनतम सूचना दी जा रही है. रेल टिकटों की राशि तेजी से वापस किए जाने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं.

आपात स्थिति से निबटने के लिए 24 घंटे के नियंत्रण दल बनाए गए हैं, जिनमें अधिकारी, निरीक्षक और विभिन्न विभागों के अधिकारी सम्मलित हैं. संबंधित स्टेशनों पर भोजन, पीने का पानी, चिकित्सा सुविधा, राहत और बचाव कार्य की व्यवस्था की गई है.

चुने हुए स्थानों पर डीजल इंजन तैनात किए गए हैं. आधार स्टेशनों पर दुर्घटना राहत रेलगाड़ी/दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण रखे गए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए इंजीनियरिंग सामग्री तैयार रखी गई है.

Advertisement
Advertisement