दक्षिणी फिलीपीन में लगभग 1000 लोगों को लेकर जा रहे जहाज के रात को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर सवार लोग अंधेरे में ही पानी में कूद गये जबकि कुछ अन्य ने अपने बच्चों को बचाने के लिए लाइफ बोट में फेंक दिया.
जाम्बोंगा डेल नार्ते से 15 किलोमीटर दूर जहाज के रविवार रात एक ओर झुक जाने के बाद पानी में कूद जाने वाले नौ लोगों की मौत हो गयी, 30 से अधिक लापता हो गये जबकि बचाव और राहत दल के सदस्यों ने 900 लोगों को बचा लिया. तटरक्षक बल के प्रमुख एडमिरल विलफ्रेडो तमायो ने कहा कि जहाज के तेजी से घूमते ही जहाज में सो रहे यात्री जाग गये और अनेक ने अंधेरे में ही पानी में छलांग लगा दी. यात्री रेमार्क बेलगीरा ने कहा कि जहाज के एक ओर झुक जाने के कारण अनेक लोग आतंकित हो उठे. उसने बताया कि लोगों ने अपने बच्चों को नीचे मौजूद लाइफ बोट में मौजूद लोगों की ओर उछाल दिया लेकिन वह खुद कूद नहीं पाये.