हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपने खिलाफ केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा लगाए गए टेलीफोन टैप करने के आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इसकी जांच के आदेश देने का अनुरोध किया है.
सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध
धूमल ने राज्य विधानसभा में कहा 'मैं प्रधानमंत्री से, केंद्रीय मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों की सीबीआई या अन्य उच्च एजेंसी से जांच कराने का आदेश देने का अनुरोध करता हूं' वीरभद्र सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया था कि राज्य सरकार उनके लैंडलाइन और मोबाइल फोन टैप कर रही है और उनके घर के समीप तैनात सीआईडी के अधिकारी हमेशा उनका पीछा करते रहते हैं.
धूमल ने कहा 'सिंह शायद भूल रहे हैं कि टेलीफोन दूरसंचार मंत्रालय के आदेश के बाद ही टैप किया जा सकता है और दूरसंचार मंत्रालय केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है, राज्य सरकार के अंतर्गत नहीं'
गृह मंत्री से शिकायत करेंगे
धूमल ने कहा कि वह इस मामले में गृह मंत्री से शिकायत करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंह की इच्छा के अनुसार, उनके आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत के मुताबिक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब उनके आवास पर एक हेड कान्स्टेबल की अगुवाई में सात सदस्यीय पुलिस दल तैनात है.
धूमल ने कहा 'अगर उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है तो राज्य सरकार को इसे वापस लेने में खुशी होगी'.धूमल ने कहा कि अगर आरोप गलत साबित होते हैं तो प्रधानमंत्री को सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.