आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने तेलंगाना के अपने समकक्षों पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से मुख्यमंत्री, विधायकों के फोन टैप किए जा रहे हैं. मामले में जांच अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी मामलों में पुलिस फोन टैप कर सकती है.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सीबीआई के जासूस लंबे वक्त से फोन टैंपिंग कर रहे हैं. जांच अधिकारियों ने कहा कि फोन टैप करना पुलिस के दायरे में आता है, साथ ही इसे कोर्ट में सबूत के तौर पर भी पेश किया जा सकता है.
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार विरोधी मामलों में एंटी करप्शन डिविजन फोन को टैप करती है. कोर्ट में किसी आरोपी के खिलाफ सुनवाई के दौरान इन रिकॉर्डिंग्स को पेश किया जाता है.