सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालने के लिए तस्वीर खींचने के प्रयास में एक ट्रेन की चपेट में आने से 16 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई.
त्रिशूर के निकट चियाराम में रेल की पटरियों पर खड़े होकर कल एडविन अपने दोस्तों के साथ तस्वीर खिंचावा रहा था. उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह इन तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालना चाहता था, लेकिन जब तक वह पटरी से कूद कर दूर जाता तब तक दुर्भाग्यवश वह पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया.
पुलिस ने बताया कि उसके दोस्तों के अलावा, इस हादसे के समय घटनास्थल पर एडविन का भाई भी मौजूद था. गंभीर रूप से घायल एडविन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया.