scorecardresearch
 

धराशायी होते ट्विन टावर्स की तस्वीरें पहली बार जारी

ट्विन टावर्स के धराशायी होने के लगभग नौ वर्ष बाद अमेरिका के एक न्यूज संगठन ने उसकी तस्वीरें जारी की है जिन्हें न्यूयार्क पुलिस के हेलीकाप्टरों में सवार फोटोग्राफरों ने खींचा था.

Advertisement
X

ट्विन टावर्स के धराशायी होने के लगभग नौ वर्ष बाद अमेरिका के एक न्यूज संगठन ने उसकी तस्वीरें जारी की है जिन्हें न्यूयार्क पुलिस के हेलीकाप्टरों में सवार फोटोग्राफरों ने खींचा था. देश के राष्ट्रीय मानक एवं तकनीकी संस्थान ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के धराशायी होने की जांच के लिए पेशेवर और स्वतंत्र पत्रकारों के साथ अन्य लोगों से इन तस्वीरों को जुटाया और न्यूज संगठन को मुहैया कराईं.

Advertisement

‘फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन एक्ट’ के तहत निवेदन करके एबीसी न्यूज ने इन तस्वीरों को हासिल किया. इनमें से एक तस्वीर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के धराशायी होने से पैदा हुए धूल के गुबार और मलबे को दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement