scorecardresearch
 

ट्विटर पर नॉटी है PIB हिंदी, देखें क्या-क्या करता है LIKE!

भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले पीआईबी के ट्विटर हैंडल से रविवार को कुछ ऐसी तस्वीरें लाइक की गई हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गईं.

Advertisement
X
पीआईबी हिंदी के ट्विटर से लाइक किए गए फोटोज़
पीआईबी हिंदी के ट्विटर से लाइक किए गए फोटोज़

Advertisement

  • पीआईबी के ट्विटर हैंडल पर बवाल
  • अश्लील तस्वीरें की गई लाइक
  • लोगों ने ट्विटर पर उठाए सवाल

रविवार के दिन जब देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आम लोग जनता कर्फ्यू का हिस्सेदार बने हुए थे, तभी एकाएक सोशल मीडिया पर सरकारी मीडिया एजेंसी PIB की चर्चा होने लगी. भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली PIB के अंग्रेजी (@PIB_India) और हिंदी (@PIBHindi) वाले ट्विटर हैंडल से कुछ अश्लील तस्वीरें लाइक की गईं, जो कि ट्विटर पर चर्चा का विषय बनीं.

पीआईबी हिन्दी के ट्विटर हैंडल से बीते रविवार सुबह से दोपहर तक कुछ ऐसे ट्वीट लाइक किए गए, जो अश्लील थे. सिर्फ पीआईबी हिन्दी ही नहीं बल्कि पीआईबी के अंग्रेजी वाले ट्विटर हैंडल पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

3_032220022823.jpg

ट्विटर पर जब इसकी चर्चा शुरू हुई, तो लोगों ने कमेंट करना शुरू किया. और कुछ ने पीआईबी को खरी-खोटी सुनाई तो कुछ ट्रोल करने लगे.

Advertisement

2_032220022840.jpg

ट्विटर पर कुछ लोग लिख रहे हैं, ‘जो भी इस हैंडल को चला रहा है, उसे अपने पर्सनल और सरकारी हैंडल में फर्क पता होना चाहिए.’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर आप इस तरह का अश्लील कंटेंट किसी सरकारी ट्विटर हैंडल से लाइक करेंगे, तो गलत संदेश जाएगा.

इस पर पीआईबी ने सफाई दी-

गौरतलब है कि पीआईबी एक सरकारी संस्थान है और भारत सरकार का मीडिया-प्रचार-प्रसारण सभी इसी के अंतर्गत होता है. ऐसे में अगर किसी भी व्यक्ति को सरकार से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी चाहिए होती है, तो वह सोशल मीडिया पर पीआईबी के जरिए ही जान पाता है.

ऐसे में अगर इतने संवेदनशील ट्विटर अकाउंट पर इस तरह का कंटेंट उपलब्ध रहता है, तो ये बड़े झटके की बात होगी. रविवार को ये ट्विटर पर चर्चा का विषय रहा है.

बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब किसी सरकारी या आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस तरह का कंटेंट लाइक किया गया हो या फिर कुछ ऐसा ट्वीट किया गया हो जो शोभा ना देता हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement