रविवार के दिन जब देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आम लोग जनता कर्फ्यू का हिस्सेदार बने हुए थे, तभी एकाएक सोशल मीडिया पर सरकारी मीडिया एजेंसी PIB की चर्चा होने लगी. भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली PIB के अंग्रेजी (@PIB_India) और हिंदी (@PIBHindi) वाले ट्विटर हैंडल से कुछ अश्लील तस्वीरें लाइक की गईं, जो कि ट्विटर पर चर्चा का विषय बनीं.
पीआईबी हिन्दी के ट्विटर हैंडल से बीते रविवार सुबह से दोपहर तक कुछ ऐसे ट्वीट लाइक किए गए, जो अश्लील थे. सिर्फ पीआईबी हिन्दी ही नहीं बल्कि पीआईबी के अंग्रेजी वाले ट्विटर हैंडल पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
ट्विटर पर जब इसकी चर्चा शुरू हुई, तो लोगों ने कमेंट करना शुरू किया. और कुछ ने पीआईबी को खरी-खोटी सुनाई तो कुछ ट्रोल करने लगे.
ट्विटर पर कुछ लोग लिख रहे हैं, ‘जो भी इस हैंडल को चला रहा है, उसे अपने पर्सनल और सरकारी हैंडल में फर्क पता होना चाहिए.’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर आप इस तरह का अश्लील कंटेंट किसी सरकारी ट्विटर हैंडल से लाइक करेंगे, तो गलत संदेश जाएगा.
Why @PIBHindi @PIB_India like this 😕😕 pic.twitter.com/a3bHFA57U4
— Priyanshu Dixit (@Priyanshu_Pndit) March 22, 2020
@PMOIndia @narendramodi @PrakashJavdekar who is handling @PIBHindi ? What is need for a govt handle to have likes in twitter. See the likes. The handle has liked a tweet which is sexually explicit pic.twitter.com/BDKynLetKk
— S.Ranganathan (@rangats) March 22, 2020
😂😂😂😂 open this is pic in likes AT YOUR OWN RISK pic.twitter.com/T1R8ujN1xY
— Vishal Mody 🇮🇳 (@modyvishal02) March 22, 2020
इस पर पीआईबी ने सफाई दी-
कुछ खराबी के कारण @PIBHindi के हैंडल से आज सुबह से विभिन्न भाषाओं के ट्वीट्स लाइक हो रहे हैं जिसकी जानकारी हमारे द्वारा @TwitterIndia को दे दी गई है जिसका हल निकालने के लिए काम किया जा रहा है। हम उन सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं जो इस समस्या पर हमारे साथ खड़े हैं।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 22, 2020
गौरतलब है कि पीआईबी एक सरकारी संस्थान है और भारत सरकार का मीडिया-प्रचार-प्रसारण सभी इसी के अंतर्गत होता है. ऐसे में अगर किसी भी व्यक्ति को सरकार से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी चाहिए होती है, तो वह सोशल मीडिया पर पीआईबी के जरिए ही जान पाता है.
ऐसे में अगर इतने संवेदनशील ट्विटर अकाउंट पर इस तरह का कंटेंट उपलब्ध रहता है, तो ये बड़े झटके की बात होगी. रविवार को ये ट्विटर पर चर्चा का विषय रहा है.
बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब किसी सरकारी या आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस तरह का कंटेंट लाइक किया गया हो या फिर कुछ ऐसा ट्वीट किया गया हो जो शोभा ना देता हो.