मशहूर स्पैनिश पेंटर पाब्लो पिकासो की एक शानदार पेंटिंग लंदन के ‘क्रिस्टीज’ नीलामी घर में तीन करोड़ 48 लाख पाउंड की रिकॉर्ड कीमत पर नीलाम हुई है.
पिकासो ने ‘पोर्ट्रेट ऑफ एंजेल फर्नांडेज डी सोटो’ के नाम से मशहूर ‘दि एब्सिंथ ड्रिंकर’ पेंटिंग 1903 में बनायी थी. इस पेंटिंग को पांच करोड़ 16 लाख अमेरिकी डॉलर की कीमत पर बेचा गया.
पिकासो की इस पेंटिंग की कीमत का अंदाजा तीन करोड़ से चार करोड़ पाउंड तक लगाया जा रहा था.
‘क्रिस्टीज’ में आयोजित नीलामी में गुस्ताव क्लिम्ट, विंसेंट वेन गोघ और हेनरी मतिस्से की पेंटिंग्स भी नीलाम की गयीं. इससे कुल मिलाकर 15 करोड़ 26 लाख पाउंड की कीमत मिली.