scorecardresearch
 

मरने से ठीक पहले पत्रकार जगेंद्र ने कहा था, 'मुझे पीट लेते, जलाया क्यों', CBI जांच के लिए PIL दाखिल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र सिंह को जलाकर मार देने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में इस बाबत याचिका दाखिल की गई है.

Advertisement
X
जगेंद्र सिंह
जगेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र सिंह को जलाकर मार देने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में इस बाबत याचिका दाखिल की गई है.

Advertisement

याचिका में राज्य की जांच एजेंसियों पर मामले को दबाने का आरोप लगाया गया है. याचिका पर 15 जून को सुनवाई होनी है. याद रहे कि समाजवादी पार्टी के विधायक राम मूर्ति के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वाले शाहजहांपुर पत्रकार जगेंद्र सिंह को घर में घुसकर बदमाशों ने जला दिया था. इस मामले में 5 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.

'मुझे जलाया क्यों, पीट लेते'
जगेंद्र सिंह को जिंदा जलाने का आरोप विधायक राम मूर्ति पर है. इससे पहले गेंद्र सिंह के मरने से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में जगेंद्र सिंह ये कहते नजर आ रहे हैं, 'वो मुझे गिरफ्तार करना चाहते थे, तो गिरप्तार कर लेते. मुझे मारा, आग क्यों लगा दी. श्रीप्रकाश राय और उसके साथ पांच-छह पुलिसवाले शामिल थे. इसके अलावा एक शख्स गुफरान भी था.'

Advertisement

आग से झुलसे जगेंद्र ने आगे कहा, ' श्रीप्रकाश राय (थानाध्यक्ष) और पांच-छह पुलिसवाले दीवार फांदकर अंदर घुस आए थे. सब लोग पिस्तौल ताने हुए थे. उन्होंने मुझे पहले बहुत मारा और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.'

Advertisement
Advertisement