scorecardresearch
 

एयर वाइस मार्शल RGK कपूर बोले- विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी से बेहद खुश

विंग कमांडर अभिनंदन के भारत पहुंचने के बाद एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विंग कमांंडर अभिनंदन को हमारे हवाले कर दिया गया है. अब उनकी बॉडी का चेकअप कराया जाएगा. उनकी वतन वापसी से हम काफी खुश हैं.

Advertisement
X
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (फोटो-एपी)
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (फोटो-एपी)

Advertisement

पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में अटारी पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन का जोरशोर से स्वागत हुआ. भारत की सीमा में दाखिल होने से पहले इमीग्रेशन से जुड़ी सभी कार्रवाई की गई. वाघा से अटारी बॉर्डर की ओर दाखिल होने के लिए उन्हें एक पेज का वीजा दिया गया है. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से बीटिंग रीट्रीट का आयोजन किया गया, हालांकि भारत में इसे रोक दिया गया था ताकि बॉर्डर पर लोगों की भीड़ कुछ छंट जाए.

विंग कमांडर अभिनंदन के भारत पहुंचने के बाद एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विंग कमांंडर अभिनंदन को हमारे हवाले कर दिया गया है. अब उनकी बॉडी का चेकअप कराया जाएगा. उनकी वतन वापसी से हम काफी खुश हैं. इससे पहले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार शाम लाहौर से पाकिस्तान की तरफ वाघा सीमा पर पहुंचे.

Advertisement

पाकिस्तान ने यहां से उन्हें भारत को सुपुर्द कर दिया. अभिनंदन के साथ इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी भी रहे. उन्होंने वाघा में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भारत में प्रवेश किया. भारतीय वायुसेना के पायलट को पाकिस्तान में 27 फरवरी को तब हिरासत में ले लिया गया था, जब उनका मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान नियंत्रण रेखा के नजदीक पाकिस्तानी वायुसेना के विमान के हमले से दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था.

पायलट अभिनंदन का स्वागत करने के लिए सैकड़ों लोग सीमा पर शुक्रवार को जमा हो गए थे. उनकी वापसी पर सैन्य और सुरक्षा अधिकारी उनसे विस्तृत जानकारी लेंगे. अटारी पहुंचने के बाद अभिनंदन अमृतसर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. इस दौरान बीएसएफ को हाईअलर्ट पर रखा गया है. बीएसएफ जांच चौकी और पंजाब की पाकिस्तान के साथ लगने वाली 553 किमी लंबी सीमा पर तैनात है. पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह से इधर कई इलाकों में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है.

Advertisement
Advertisement