एयर इंडिया के पायलटों द्वारा अपने उत्पादकता आधारित प्रोत्साहनों (पीएलआई) में कटौती किए जाने के विरोध में शनिवार को काम पर नहीं आने के कारण कम से कम 11 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. दिल्ली से काबुल की अंतरराष्ट्रीय उड़ान के अलावा मुंबई, लखनउ, औरंगाबाद, पुणे, चेन्नई, श्रीनगर तथा इंदौर-भोपाल की सात घरेलू उड़ानों को भी रद्द किया गया. चेन्नई से कोलंबो और शारजाह की दो उड़ानें तथा मदुरै की घरेलू उड़ान भी एग्जिक्यूटिव पायलटों के आंदोलन की वजह से उड़ान नहीं भर सकी. वहीं कोलकाता से एजल की एक उड़ान को पायलट के बीमार पड़ जाने की वजह से रद्द किया गया. हालांकि, कोलकाता से एयर इंडिया की 13 अन्य उड़ानें अपने निर्धारित समय पर उड़ीं.
'आंदोलन का एयरलाइन पर कोई असर नहीं'
एयर इंडिया के प्रवक्ता जितेंद्र भार्गव ने कहा, ‘‘इस आंदोलन से एयरलाइन के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. केवल 11 उड़ानों को रद्द किया गया है. अन्य सभी उड़ानों का परिचालन अपने तक कार्यक्रम के मुताबिक हुआ है. यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने पायलट शनिवार को काम पर नहीं आए. इसके लिए दावे और प्रति दावे किए जा रहे हैं. जहां भार्गव ने कहा कि केवल 11 पायलट काम पर नहीं आए, वहीं एग्जिक्यूटिव पायलटों के प्रतिनिधि कैप्टन आर के भल्ला ने दावा किया कि काम पर नहीं आने वाले पायलटों की संख्या कहीं अधिक है.
रविवार को मुद्दे पर हो सकती है बैठक
भार्गव ने बताया कि आंदोलनकारी पायलटों की रविवार को मुंबई में प्रबंधन के साथ बैठक होने की संभावना है, जिसमें उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. भल्ला ने बताया कि एग्जिक्यूटिव पायलटों के बीच बैठक हो रही है और वे लाइन पायलट कैडर में जाने पर भी विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बैठक में जिस एक मसले पर विचार हुआ है वह लाइन पायलट कैडर में वापस जाना है. लाइन पायलट कनिष्ठ पायलट हैं, जो एयर इंडिया प्रबंधन द्वारा पीएलआई में कटौती से प्रभावित नहीं हुए हैं. वहीं एग्जिक्यूटिव पायलट काफी वरिष्ठ हैं, जिनके पीएलआई में 50 फीसद की कटौती की गई है. यह राशि दो लाख रुपये के आसपास बैठती है. इस बीच, भारतीय व्यावसायिक पायलट संघ (आईसीपीए) से जुड़े पायलटों की यहां और अन्य स्टेशनों पर बैठक हो रही है, जिसमें हड़ताल में शामिल होने या न होने के बारे में फैसला किया जाएगा. आईसीपीए के एक सूत्र ने कहा, ‘‘सैद्धान्तिक रूप से हम उनके साथ हैं, लेकिन हम हड़ताल में शामिल होंगे या नहीं, बैठक के बाद इस पर फैसला होगा.’’ उन्होंने कहा कि हम भी संभवत: हड़ताल पर जा सकते हैं.