scorecardresearch
 

लोकसभा में BJD संसदीय दल के नेता होंगे पिनाकी मिश्रा

ओडिशा के पुरी जिले से चार बार से सांसद पिनाकी मिश्रा को रविवार को लोकसभा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के संसदीय दल के नेता के तौर पर नामित किया गया. बीजेडी महासचिव बिजय नायक ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पिनाकी मिश्रा को निचले सदन में पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में नामित किया.

Advertisement
X
बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा (फाइल फोटो- एएनआई)
बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा (फाइल फोटो- एएनआई)

Advertisement

ओडिशा के पुरी जिले से चार बार से सांसद पिनाकी मिश्रा को रविवार को लोकसभा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के संसदीय दल के नेता के तौर पर नामित किया गया. बीजेडी महासचिव बिजय नायक ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पिनाकी मिश्रा को निचले सदन में पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में नामित किया.

संबित पात्रा को हरा कर बने सांसद पिनाकी

बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पिनाकी मिश्रा ने पुरी संसदीय सीट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संबित पात्रा को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. बता दें कि पुरी लोकसभा क्षेत्र में 96 फीसदी हिंदू आबादी है. संबित पात्रा खुद ब्राह्मण हैं और पुरी सीट भी ब्राह्मण बाहुल्य है. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी कभी नहीं जीती है.

Advertisement

अच्युतानंद सामंत मुख्य सचेतक नामित

इसी प्रकार, कंधमाल से सांसद अच्युतानंद सामंत को लोकसभा में बीजेडी का मुख्य सचेतक और केन्द्रपाड़ा से सांसद अनुभव मोहंती को उप मुख्य सचेतक नामित किया गया है. सीएम पटनायक ने कटक से छह बार से सांसद भृतुहरि महताब को स्थाई समिति का अध्यक्ष नामित किया है, जो बीजेडी को आवंटित किया जाएगा.

गौरतलब है कि बीजेडी ने राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी को आठ और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी. जिन 12 सीटें पर बीजेडी वो इस प्रकार हैं--

लोकसभा सीट- बीजेडी सांसद

 संसदीय सीट  बीजेडी सांसद
 क्योन्झर (अ. ज. जा.) चंद्राणी मुर्मु
 भाद्रक (अ.जा.) मंजुला मंडल
 जाजपुर (अ.जा.) शर्मिष्ठा सेठी
 धेन्कानल महेश साहू
 नबरंगपुर (अ.ज.जा) रमेश चंद्र माझी
 कंधामल अच्युतानंद सामंत
 कटक भृतुहरि महताब
 केंद्र पाड़ा अनुभव मोहंती
 जगतसिंहपुर (अ.जा.) राजश्री मल्लिक
 पुरी पिनाकी मिश्र
 अस्का प्रमीला बिसोई
 बरहामपुर चंद्र शेखर साहू

Advertisement
Advertisement