विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नाइजीरिया में किडनैप किए गए पांच भारतीय नाविकों की मदद के लिए आगे आई हैं. उन्होंने नाइजीरिया में भारतीय उच्चायुक्त को नाविकों की रिहाई के लिए वहां की सरकार के साथ उच्च स्तर पर कदम उठाने के लिए कहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पांचों नाविक दो हफ्ते से ज्यादा समय से समुद्री लुटेरों के कब्जे में हैं. उनके परिवार के मुताबिक वे लोग बीते कई दिनों से नाविकों से संपर्क नहीं कर पाए हैं.
मंगलवार को सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया, 'मैंने नाइजीरिया में समुद्री डाकुओं के पांच भारतीय नाविकों के अपहरण किए जाने की न्यूज़ रिपोर्ट देखी है. मैं भारतीय उच्चायुक्त को उनकी रिहाई के लिए नाइजीरिया सरकार के साथ उच्च स्तर पर कदम उठाने के लिए कह रही हूं.' विदेश मंत्री ने नाइजीरिया में भारतीय उच्चायुक्त अभय ठाकुर से इसपर रिपोर्ट तैयार करके भेजने को कहा है.
I have seen news reports about abduction of five Indian sailors by pirates in Nigeria. I am asking Indian High Commissioner to take this up at the highest level with Government of Nigeria for their release.
Abhay - Please take this up and send me a report. @india_nigeria
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 7, 2019
इससे पहले एक अपहृत नाविक सुदीप कुमार चौधरी की पत्नी भाग्यश्री दास ने सुषमा स्वराज से अपील की थी कि उनके पति का MT APECUS (IMO 733810) जहाज से अपहरण हो गया है.
@PandaJay Sir Plz help us to save my husband, Sudeep Kumar Choudhury 3rd Officer Merchant Navy, who has been kidnapped along with 4 other Indians from vessel, MT APECUS(IMO 733810) anchored off Lagos, Nigeria on 19.04.2019. Require ur early & urgent intervention into this matter. pic.twitter.com/QjDNAZeH3n
— Bhagyashree Das (@dasbhagyashree2) April 30, 2019
नाइजीरिया में भारतीय उच्चायोग ने उनको जवाब दिया कि पिछले 10 दिन से अधिकारी नाइजीरिया की नेवी और पुलिस के संपर्क में हैं. भारतीय उच्चायुक्त ने ये भी कहा कि अपहरणकर्ताओं ने शुरू में संपर्क किया था. एक मई को भाग्यश्री ने जवाब दिया कि 12 दिन हो गए और अब तक कोई अपडेट नहीं है.
अब 7 मई को सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार नाविकों की सुरक्षित रिहाई के लिए इस मामले को करीब से देख रही हैं और इस मामले को लेकर भारतीय उच्चायुक्त से बात कर रही हैं.