scorecardresearch
 

खुलेआम पेशाब करने वालों के खिलाफ 'अनोखी' मुहिम

देश की राजधानी में सड़क पर पेशाब करने वालों के खिलाफ एक एक्टिविस्ट ग्रुप ने अनोखी मुहिम छेड़ दी है. खुलेआम पेड़ के किनारे या दीवारों पर पेशाब करने वालों की अब खैर नहीं है कभी भी उन पर एक अनोखे किस्म का हमला हो सकता है.

Advertisement
X

देश की राजधानी में सड़क पर पेशाब करने वालों के खिलाफ एक एक्टिविस्ट ग्रुप ने अनोखी मुहिम छेड़ दी है. खुलेआम पेड़ के किनारे या दीवारों पर पेशाब करने वालों की अब खैर नहीं है. क्‍योंकि कभी भी उन पर एक अनोखे किस्म का हमला हो सकता है.

Advertisement

एंटी पब्लिक-यूरिनेशन एक्टिविस्ट वॉटर टैंकर को हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं. इनका एक ही उद्देश्य है 'स्वच्छ भारत'. ये ग्रुप वॉटर टैंक लेकर सड़कों पर घूमता है और खुलेआम पेशाब करने वालों पर ऐसे समय पर हमला करता है जब वो इसके बारे में सोच भी नहीं सकता.

इस ग्रुप का मानना है कि जब पब्लिक यूरिनेशन एक प्रॉब्लम है तो इसका इलाज भी पब्लिक यूरिनेशन (वॉटर टैंक के जरिए उनपर पानी की बौछार करना) ही है. चेहरे पर मास्क लगाए और हाथों में वॉटर टैंकर की पाइप लिए इनका संदेश बिल्कुल साफ है 'You Stop, We Stop' (आप रुकिए, हम रुकें.)

देखिए 'द क्लीन इंडियन' का ये वीडियो...

Advertisement
Advertisement