scorecardresearch
 

कुमारी सैलजा पर हंगामे के बाद पीयूष गोयल ने मांगी माफी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात के द्वारका मंदिर की विजिटर बुक का हवाला देते हुए कहा कि कुमारी सैलजा ने तो विजिटर बुक में मंदिर की तारीफ की है.

Advertisement
X

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस राज्य सभा सांसद कुमारी सैलजा को लेकर गुरुवार को भी राज्य सभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस सदस्य हंगामा करते हुए वेल तक आ गए. उन्होंने सदन में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल से उनके बयान पर माफी मांगने के लिए कहा. हंगामा बढ़ते देख बाद में पीयूष गोयल ने माफी मांगी. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी..

Advertisement

दरअसल, पीयूष गोयल ने कुमारी सैलजा के उस बयान को 'निर्मित भेदभाव' कहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें मंदिर में जाने के उनसे जाति पूछी गई.

इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात के द्वारका मंदिर की विजिटर बुक का हवाला देते हुए कहा कि सुश्री सैलजा ने तो विजिटर बुक में मंदिर की तारीफ की है.

इस पर सैलजा ने कहा कि उन्होंने अपनी टिप्पणी में स्पष्ट कर दिया है कि मुख्य द्वारका मंदिर में ऐसा नहीं था. वहां पुजारी बहुत अच्छे थे.

Advertisement
Advertisement