मिस्टर पर्फेशनिस्ट आमिर खान की फिल्म का इंतजार हम सभी बेसब्री से करते हैं. लंबी कतारों में लगकर टिकट के लिए जद्ोजहद करते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए पगलाए रहते हैं. लेकिन रिलायंस इंडस्ट्री के सभी कर्मचारी निश्िचंतत बैठे हैं.
आखिर उन्हें फिल्म पीके दिखाने का जिम्मा मैनेजमेंट ने जो लिया है. जी हां, इस बार 27 और 28 दिसंबर को वीकेंड पर रियायंस इंडस्ट्री के सभी कर्मचारी ये फिल्म फ्री में एंजॉय करेंगे.
इसी वीकेंड पर कंपनी के फाउंडर चेयरमैन धीरूभाई अंबानी की 82वीं वर्षगांठ भी पड़ रही है. हर साल इस दिन जश्न होता है. लेकिन इस बार कुछ खास करने के मकसद से रिलायंस के मैनेजमेंट ने अपने कर्मचारियों के लिए फिल्म 'पीके' की करीब 58 हजार टिकटें भी बुक कराई हैं.