भ्रष्टाचार पर दलित और पिछड़ों को लेकर बयान देने वाले समाजशास्त्री आशीष नंदी पर एससी-एसटी कमीशन भी शिकंजा कस सकता है.
कमीशन के चेयरमैन पीएल पुनिया ने इस सिलसिले में सोमवार को बैठक बुलाई है. एससी-एसटी कमीशन ने इस बाबत राजस्थान सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद नंदी के खिलाफ कारवाई पर विचार होगा.
उल्लेखनीय है कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में उन्होंने कहा था कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार में सबसे बड़ा हाथ दलितों, पिछड़ों और अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों का है.
इसके बाद इस बयान पर भारी विरोध विरोध हुआ. हालांकि नंदी ने कहा कि मेरे बयान को सही संदर्भ में नहीं लिया गया है और अगर इससे किसी भी वर्ग को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं.