आतंकवादियों ने जंगी जहाज ढोने वाले भारत के एक मात्र युद्धपोत आईएनएस विराट पर हेलिकॉप्टर से हमला करने की तैयारी की है. ऐसी खबरें आने के बाद नौसेना और सीआईएसएफ के जवान आईएनएस विराट की सुरक्षा में मुस्तैद हो गए हैं. सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट का कहना है कि कोच्ची के कोचीन शिपयार्ड में मरम्मत के लिए खड़ी आईएनएस विराट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जवान चौकन्ने हैं.
नौसेना और सीआईएसएफ के जवानों ने विराट के आसपास पेट्रोलिंग तेज कर दी है. हर जगह लोगों की तलाशी ली जा रही है. सीआईएसएफ का कहना है कि मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद विराट की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता.
युद्धपोत आईएनएस विराट कोचीन शिपयार्ड में मरम्मत के लिए खड़ा है और इसकी मरम्मत में अभी छह महीने का और वक्त लगेगा. इसे चलता फिरता शहर कहें या फिर हवाई अड्डा. विराट युद्धपोत पर जंगी जहाज दुश्मनों पर झपट्टा मारने के लिए हर वक्त तैयार बैठे रहते हैं लेकिन मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान की इस शान के दुश्मन भी हजार हैं. इसपर आतंकवादी हमले का खतरा मंडरा रहा है.