दक्षिण अफ्रीका से आ रहा लीबिया का एक विमान त्रिपोली हवाई अड्डे पर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे विमान में सवार सभी 105 लोग मारे गए.
नाम जाहिर नहीं की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में 94 मुसाफिर और चालक दल के 11 सदस्य शामिल हैं.
विमान दुर्घटना की वजह फौरी तौर पर मालूम नहीं हो पाई है. दुर्घटना उस वक्त हुई जब अफ्रीकिया एयरवेज का विमान उतर रहा था. विमान ने जोहानिसबर्ग से उड़ान भरी थी.
एक अधिकारी ने कहा कि विमान में सवार सभी 94 मुसाफिर और चालक दल के 11 सदस्य मारे गए हैं.