scorecardresearch
 

फ्लाइट में रामदेव के साथ बैठा था, इसलिए मिला टिकट: BJP सांसद बाबुल सुप्रियो

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ऐसा लेख लिखा है जिससे उनकी पार्टी मुश्किल में आ सकती है. उन्होंने कहा है कि उन्हें बाबा रामदेव की सिफारिश की वजह से टिकट मिला.

Advertisement
X
Babul Supriyo
Babul Supriyo

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ऐसा लेख लिखा है जिससे उनकी पार्टी मुश्किल में आ सकती है. उन्होंने कहा है कि उन्हें बाबा रामदेव की सिफारिश की वजह से टिकट मिला.

Advertisement

मशहूर सिंगर ने बंगाली अखबार आनंद बाजार पत्रिका में एक लेख लिखा है, जिसका पहला हिस्सा प्रकाशित हो चुका है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 28 फरवरी को वह एक फ्लाइट में बाबा रामदेव की बगल में बैठे थे. रामदेव किसी से चुनावी टिकट को लेकर ही चर्चा कर रहे थे.

'..वरना सबको बता दूंगा कि कैसे टिकट बांटते हो'
सुप्रियो का दावा है कि रामदेव की बातचीत सुनकर उन्होंने मजाक में योग गुरु से कहा, 'बाबा मुझे भी टिकट चाहिए. अगर आप मुझे टिकट नहीं दिलवाएंगे तो मैं मीडिया को बता दूंगा कि आप लोगों को कैसे टिकट बांटते हैं.'

सुप्रियो के मुताबिक, रामदेव थोड़े चौंक गए. लेकिन उन्होंने अपने सेक्रेटरी से बाबुल का नंबर लेने को कहा. बाबुल ने बताया कि 1 मार्च को उन्हें राकेश नाम के एक शख्स का फोन आया जो खुद को आरएसएस प्रचारक बता रहा था.

Advertisement

'लिमिट तो 70 लाख है, पर...'
उन्होंने बाबुल से कहा, 'बाबा ने हमें आपके बारे में बताया है. आप कितना खर्च कर सकते हैं? लिमिट तो 70 लाख है, पर कुछ लोग उससे ज्यादा खर्च करते हैं.' सुप्रियो ने लिखा है कि उन्होंने राकेश से कहा कि वह धन खर्च नहीं कर पाएंगे. वह इसलिए चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि उन्हें मोदी पसंद हैं.

बाबुल के मुताबिक, तीन दिन बाद उन्हें रामदेव का फोन आया. उन्होंने बताया कि उनका टिकट फाइनल हो गया है. जब बाबुल ने उनसे कहा कि वह जरूरी खर्च नहीं कर पाएंगे तो रामदेव ने हंसते हुए कहा, 'उसकी चिंता बीजेपी कर लेगी. लेकिन आप वादा करो कि आप पवनमुक्त आसन सीखोगे.'

लेख की अगली कड़ी रविवार को
7 मार्च को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बाबुल सुप्रियो को फोन किया और पूछा कि क्या उन्हें आसनसोल से लड़ने में कोई दिक्कत है. सुप्रियो ने पूछा कि आसनसोल ही क्यों. जवाब मिला कि आसनसोल हिंदी बेल्ट है और आप हिंदी अच्छी बोलते हैं. सिन्हा ने कहा कि अगर मेहनत करेंगे तो हम वहां से जीत सकते हैं.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने इस आशय की खबर दी है. सिंगर ने अखबार को बताया है कि उनके लेख का दूसरा हिस्सा रविवार को छपेगा और वह और भी दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement