जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. बीती रात एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान (AI889) को उतरने को कहा गया लेकिन कोहरे की वजह से विमान को कीचड़ में उतारा गया. जिससे अगला टायर फट गया. विमान में कुल 140 यात्री सवार थे.
खबरों की माने तो एयर इंडिया की गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट राजधानी में कोहरे के कारण उतर नहीं पाई और उसे जयपुर भेज दिया गया. वहां रविवार रात लैंडिंग के दौरान प्लेन का टायर फट गया.
इस घटना के बाद एयरपोर्ट में अफरा-तफरी मच गई. रनवे पर प्लेन के खड़े हो जाने के कारण तीन इंटरनेशनल और 12 डोमेस्टिक उड़ानों में बाधा आई. एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ.
रात से अभी तक रनवे बाधित है और प्लेन को वहां से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं, उम्मीद है कि देर दोपहर तक उड़ानें नियमित हो सकेंगी. प्लेन के टायर बदलने और अन्य कार्यों के लिए टीमें लगा दी गई हैं. इमरजेंसी सेवाओं का सहारा लिया जा रहा है.