प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां के पुणे के शिरूर में ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ अभियान की शुरुआत की. शिरूर नगर परिषद ने प्रायोगिक आधार पर शुक्रवार को इस अभियान को शुरू किया.
अभियान का उद्घाटन करने के बाद जावड़ेकर ने कहा, ‘इस अभियान के तहत हम उन इकाइयों को बंद कर देंगे जो 40 माइक्रोन से कम प्लास्टिक का उत्पादन करेंगी.’ जावड़ेकर ने कहा, ‘हम इस प्रायोगिक योजना के निष्कर्षों का अध्ययन करेंगे और फिर इसे पूरे देश में लागू करेंगे. हम पर्यावरण प्रदूषण पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे. हम इस संदेश को रोड रैलियों के माध्यम से क्षेत्र के 42 कस्बों में फैलांएगे’.
उन्होंने कहा, ‘रोजना, करीब 15,000 टन प्लास्टिक कचरे का उत्पादन होता है, जिसमें से 9,000 टन को इकट्ठा किया जाता है और 6,000 टन को छोड़ दिया जाता है. यह हमारे समाज और वातावरण के लिए बहुत हानिकारक है.’
- इनपुट भाषा से