नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों और दोस्तों को छोड़ने या अगवानी करने के लिये आने वाले लोग सोमवार से प्लेटफार्म में प्रवेश नहीं कर पायेंगे क्योंकि रेलवे ने प्लेटफार्म पर भीड़ को काबू करने के लिये प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री रोकने का फैसला किया है.
रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में दो लोगों की मौत होने और आठ अन्य लोगों के घायल होने के मद्देनजर रविवार रात यह फैसला किया गया.
रेलवे के एक अधिकारी ने यहां बताया, ‘‘हम सोमवार से प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद कर देंगे. इसका मकसद प्लेटफार्म पर भीड़ को काबू करना है.’’