दिल्ली में रविवार को हवा में थोड़ी-सी ठंड थी, लेकिन यह दिन दिल्लीवासियों के लिए खुशगवार रहा. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के हिसाब से सामान्य था.
शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस था. उच्चतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.
मौसम विभाग ने सोमवार को भी मौसम के खुशगवार रहने की भविष्यवाणी की है. सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और नौ डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आएगी.