भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद
केजरीवाल का अपहरण हो सकता है. आजतक के सूत्रों के मुताबिक, आईबी ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है.
दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सुरक्षा लेने से साफ-साफ इनकार कर दिया है.
खुफिया एजेंसी आईबी से मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) अपहरण की साजिश रच सकता है. यासीन भटकल को जेल से छुड़ाने के लिए आईएम ऐसा कर सकता है. एजेंसी की मानें, तो आईएम ने सीएम के अपहरण की साजिश रच ली है. आईबी की खबर के बाद केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस खुलासे के बाद दिल्ली के पुलिस एडिशनल सीपी ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है.
मुलाकात के बाद एडिशनल सीपी ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें जेड श्रेण्ाी की सुरक्षा देने की पेशकश की है. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अब तक सुरक्षा लेने से इनकार करते रहे हैं.