पीएम और मुख्यमंत्रियों की बैठक के दूसरे दिन रविवार को नक्सल समस्या पर बातचीत होने वाली है. सरकार नक्सल समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने के उपायों पर चर्चा करेगी. इसी बैठक के खिलाफ नक्सलियों ने आठ राज्यो में बंद का एलान किया है.
एक तरफ हो रही होगी नक्सल का नासूर खत्म करने की कोशिशें तो दूसरी ओर नक्सली हिंसा के खौफ के साये में रहेंगे आठ सूबे. प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक में आंतरिक सुरक्षा के मसले पर चर्चा होने जा रही है. बैठक का सबसे बड़ा मुद्दा है नक्सल समस्या जिसने सरकार की नाक में दम कर रखा है. जहां एक ओर सारे सीएम और पीएम मिलकर इस समस्या का हल तलाशेंगे वहीं आठ राज्यों में सुरक्षाबल नक्सलियों की ओर से बुलाए गए बंद से निपटेंगे. इस बैठक के खिलाफ माओवादियों ने 8 राज्यों में बंद का एलान किया है.
नक्सली कई राज्यों में चलाये जा रहे ग्रीन हंट ऑपरेशन का विरोध कर रहे हैं. सरकार ने नक्सलियों में फूट डालने के लिए सरेंडर पैकेज का एलान किया था जिससे भी नक्सली नाखुश हैं. बंद को देखते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बिहार और झारखंड में कई ट्रेनें या तो रद्द की गई हैं या फिर उनका रूट बदला गया है. जाहिर है सीएम-पीएम बैठक के दिन ही बंद बुलाकर नक्सली सरकार के सामने अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं.