scorecardresearch
 

27 जनवरी को आठ बजे मोदी-ओबामा के ‘मन की बात’ का प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा मंगलवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अपने विचारों को साझा करेंगे. मोदी और ओबामा ‘मन की बात’ कार्यक्रम की अगली कड़ी में एक साथ मिलकर अपने विचारों को साझा करेंगे.

Advertisement
X
मन की बात
मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा मंगलवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अपने विचारों को  साझा करेंगे. मोदी और ओबामा ‘मन की बात’ कार्यक्रम की अगली कड़ी में एक साथ मिलकर अपने विचारों को साझा करेंगे.

Advertisement

इस कार्यक्रम का प्रसारण 27 जनवरी 2015 को रात आठ बजे किया जाएगा.

इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन नेशनल, दूरदर्शन न्‍यूज और दूरदर्शन भारती पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम को एआईआर allindiaradio.gov.in/gold.htm और पीएम इंडिया pmindiawebcast.nic.in वेबसाइटों पर भी देखा-सुना जा सकेगा. आप इसे यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. इसका लिंक है youtube.com/watch?v=OaRJm9eryg8.

इस कार्यक्रम के क्षेत्रीय भाषा/ पूर्वोत्‍तर संस्‍करण को संबंधित क्षेत्रों में 28 जनवरी 2015 को प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement