scorecardresearch
 

भूकंप प्रभावित हैती के लिए पीएम ने 50 लाख डालर मदद की घोषणा की

भूकंप प्रभावित हैती में राहत कार्य के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को 50 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद देने की घोषणा की. सिंह ने कहा, ‘‘जरूरत की इस घड़ी में भारत हैती सरकार और वहां की जनता के साथ है.

Advertisement
X

भूकंप प्रभावित हैती में राहत कार्य के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को 50 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद देने की घोषणा की. सिंह ने कहा, ‘‘जरूरत की इस घड़ी में भारत हैती सरकार और वहां की जनता के साथ है.

हैती के लोगों के प्रति एकजुटता के तौर पर हम 50 लाख अमेरिकी डॉलर की त्वरित नकद सहायता देना चाहते हैं.’’ हैती के प्रधानमंत्री ज्यां मैक्स बेलिरिवे को लिखे एक पत्र में सिंह ने इस त्रासदी में मृत और घायल लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत दुख की बात है कि 12 जनवरी को आये भूकंप के कारण हैती में व्यापक तबाही हुई है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि हैती के लोगों में इस प्राकृतिक आपदा से उबरने की शक्ति और क्षमता है.’’

Advertisement
Advertisement