एक तरफ कालीकट में बीजेपी अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दीन दयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी वर्ष मनाने के लिए पार्टी कार्यक्रम की घोषणा करने जा रही है, तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर को मनाने के लिए दो कमेटियों का गठन किया है.
नेशनल कमेटी जिसमें 149 सदस्य हैं, उसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगें और कार्यकारी कमेटी जिसमें 23 सदस्य होंगे, उसकी अध्यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेगें.
पीएम मोदी की कमेटी में दिग्गज
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनहोर पर्रिकर, पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण अडवाणी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जैसे दिग्गज शामिल हैं.
कमेटी में धुर विरोधी भी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल कमेटी में अपने धुर विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , एनसीपी नेता शरद पवार, जेडीयू नेता शरद यादव, योग गुरु बाबा रामदेव, गायक प्रसून जोशी, पूर्व मुख्य न्यायाधीश समेत कई धर्म गुरुओं, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी रखा है.
इस बहाने सरकारी योजनाओं का प्रचार
बीजेपी अपने सबसे बड़े विचारक दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष को उनके विचारों के साथ मानती हुई आम जनता के बीच केंद्र सरकार की गरीब जन कल्याण योजनाओं को ले जाकर जाएगी.