scorecardresearch
 

दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष को मनाने के लिए पीएम मोदी ने बनाई दो कमेटी

एक तरफ कालीकट में बीजेपी अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दीन दयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी वर्ष मनाने के लिए पार्टी कार्यक्रम की घोषणा करने जा रही है, तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर को मनाने के लिए दो कमेटियों का गठन किया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने बनाई हैं दो कमेटियां
पीएम मोदी ने बनाई हैं दो कमेटियां

Advertisement

एक तरफ कालीकट में बीजेपी अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दीन दयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी वर्ष मनाने के लिए पार्टी कार्यक्रम की घोषणा करने जा रही है, तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर को मनाने के लिए दो कमेटियों का गठन किया है.

नेशनल कमेटी जिसमें 149 सदस्य हैं, उसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगें और कार्यकारी कमेटी जिसमें 23 सदस्य होंगे, उसकी अध्यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेगें.

पीएम मोदी की कमेटी में दिग्गज
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनहोर पर्रिकर, पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण अडवाणी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जैसे दिग्गज शामिल हैं.

कमेटी में धुर विरोधी भी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल कमेटी में अपने धुर विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , एनसीपी नेता शरद पवार, जेडीयू नेता शरद यादव, योग गुरु बाबा रामदेव, गायक प्रसून जोशी, पूर्व मुख्य न्यायाधीश समेत कई धर्म गुरुओं, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी रखा है.

Advertisement

इस बहाने सरकारी योजनाओं का प्रचार
बीजेपी अपने सबसे बड़े विचारक दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष को उनके विचारों के साथ मानती हुई आम जनता के बीच केंद्र सरकार की गरीब जन कल्याण योजनाओं को ले जाकर जाएगी.

Advertisement
Advertisement