पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि अब पाकिस्तान के साथ रिश्ते पहले जैसे नहीं रह सकते.
उन्होंने कहा कि सीमा पर बर्बर घटना हुई है और इस घटना के बाद पाक के साथ व्यापारिक रिश्ते भी सामान्य नहीं रह सकते. पीएम ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ हमारे पास क्या विकल्प हैं, इसपर हम सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं कर सकते लेकिन दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए.'
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी गलती स्वीकार कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को हालात की गंभीरता को समझना चाहिए.
पाकिस्तान द्वारा इस घटना में उसका हाथ होने की बात से लगातार इनकार करने के सवाल पर पीएम ने कहा कि उम्मीद है कि पाक जल्दी ही अपनी गलती स्वीकार करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस पूरे मसले पर जल्द ही बयान जारी करेगी.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने 8 जनवरी को युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ कर दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या कर दी थी.