हिंसाग्रस्त कश्मीर घाटी के संवेदनशील हालात पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा एक सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की संभावना है.
सरकार में शीर्ष पदस्थ सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केंद्र राज्य की समस्या से निपटने के लिये सभी संभावनाओं को तलाशेगा. लिहाजा, यह महत्वपूर्ण है कि इस मुद्दे पर सभी दलों का नजरिया जाना जाये. कश्मीर में अशांति का मुद्दा संसद में भी उठा है.
सदस्यों के इस मुद्दे पर चिंता जताये जाने के बाद सरकार को यह स्वीकार करना पड़ा कि हालात ‘गंभीर’ हो गये हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली आये थे और उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ ही गृह मंत्री पी. चिदंबरम से भी मुलाकात की थी.
मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अलग से प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. इस बीच, घाटी के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लागू किया जा चुका है जहां बुधवार को लगातार छठे दिन हिंसा हुई है.