मुस्लिमों की प्रशंसा करने के लिए नरेद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मुस्लिमों को जहां देशभक्त बताया है.’ वहीं अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ ‘जहर उगलने वालों’ के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं कहा.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बयान जारी कहा कि प्रधानमंत्री ने मुस्लिमों को ‘देशभक्त’ बताया लेकिन उन लोगों को ऐसा बयान नहीं देने की सलाह नहीं दी जो मुस्लिमों को ‘राष्ट्रविरोधी और अल कायदा का एजेंट’ बताते हैं.
खान ने कहा, ‘वास्तव में मोदी ने अपनी पूरी बटालियन को मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलने की अनुमति दे रखी है.’ उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम कभी भी दिग्भ्रमित नहीं रहे और उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू और मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का अनुसरण किया.’
प्रधानमंत्री ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा था कि भारतीय मुसलमान भारत के लिए जिएंगे और मरेंगे और वे आतंकवादी संगठन अल कायदा के इशारों पर नहीं चलेंगे.