प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के काफिले पर नक्सलियों के ‘‘कायरतापूर्ण’’ हमले की कड़ी निंदा की और हमलावरों से उन लोगों को जल्द से जल्द मुक्त करने की अपील की जिनका संभवत: हमले के बाद अपहरण कर लिया गया है.
इस हिंसक घटना के बाद प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से फोन पर बात की और राहत एवं बचाव अभियान में उन्हें हर संभव सहायता की पेशकश की.
पीएम ने इस हमले को कायरतापूर्ण और लोकतंत्र के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा, ‘सरकार किसी भी प्रकार की हिंसा को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर किए गए हिंसक हमले की बेहद कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है , मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है.’ उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वी सी शुक्ला समेत हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
सिंह ने कहा, ‘मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है और उनसे अपील की है कि घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराएं तथा जिन लोगों का अपहरण किया गया है उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं हमलावरों से अपील करता हूं कि उन सभी को जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाए जिनका संभवत: अपहरण कर लिया गया है.’ उन्होंने साथ ही कहा कि इस प्रकार की घटनाएं देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं.