प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों की यात्रा के पहले चरण में मोजांबिक पहुंच गए हैं. पीएम पांच दिनों की यात्रा पर मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे. उनकी यात्रा मोजांबिक से शुरू हो रही है. इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे.
अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम ने कहा कि अफ्रीका के चार देशों की यात्रा का मकसद संबंधों को प्रगाढ़ बनाना है, विशेष तौर पर आर्थिक क्षेत्र में और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना है.
मोदी की यात्रा का मकसद इन देशों के साथ हाइड्रोकार्बन, नौवहन सुरक्षा, कारोबार और निवेश तथा कृषि एवं खाद्य क्षेत्र में सहयोग को गहरा बनाना है.
Delhi: PM departs for Maputo (Mozambique) beginning his 4-nation tour to Mozambique, South Africa, Tanzania & Kenya. pic.twitter.com/Rec1V50ad4
— ANI (@ANI_news) July 6, 2016
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘मेरी अफ्रीका यात्रा का मकसद भारत और अफ्रीका के संबंधों को और मजबूत बनाना है जिसकी शुरूआत मोजांबिक से होगी जो संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण होगी.’ उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में मेरा कार्यक्रम प्रीटोरिया, जोहांसबर्ग, डरबन और पीटरमारिट्जबर्ग में होगा.’ मोदी ने कहा, ‘तंजानिया में मैं राष्ट्रपति डॉ. जान मागुफली के साथ चर्चा करूंगा, साथ भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करूंगा.’
केन्या यात्रा की चर्चा करते हुए पीएम ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति यूकेन्यात्ता के साथ आर्थिक और लोगों के स्तर पर सम्पर्क मेरी केन्या यात्रा के केंद्र में होगा.