scorecardresearch
 

चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले चरण में मोजांबिक पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों की यात्रा के पहले चरण में मोजांबिक पहुंच गए हैं. पीएम पांच दिनों की यात्रा पर मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे. उनकी यात्रा मोजांबिक से शुरू हो रही है. इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे.

Advertisement
X
5 दिनों की है पीएम की ये यात्रा
5 दिनों की है पीएम की ये यात्रा

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों की यात्रा के पहले चरण में मोजांबिक पहुंच गए हैं. पीएम पांच दिनों की यात्रा पर मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे. उनकी यात्रा मोजांबिक से शुरू हो रही है. इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे.

अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम ने कहा कि अफ्रीका के चार देशों की यात्रा का मकसद संबंधों को प्रगाढ़ बनाना है, विशेष तौर पर आर्थिक क्षेत्र में और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना है.

मोदी की यात्रा का मकसद इन देशों के साथ हाइड्रोकार्बन, नौवहन सुरक्षा, कारोबार और निवेश तथा कृषि एवं खाद्य क्षेत्र में सहयोग को गहरा बनाना है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘मेरी अफ्रीका यात्रा का मकसद भारत और अफ्रीका के संबंधों को और मजबूत बनाना है जिसकी शुरूआत मोजांबिक से होगी जो संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण होगी.’ उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में मेरा कार्यक्रम प्रीटोरिया, जोहांसबर्ग, डरबन और पीटरमारिट्जबर्ग में होगा.’ मोदी ने कहा, ‘तंजानिया में मैं राष्ट्रपति डॉ. जान मागुफली के साथ चर्चा करूंगा, साथ भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करूंगा.’

Advertisement

केन्या यात्रा की चर्चा करते हुए पीएम ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति यूकेन्यात्ता के साथ आर्थिक और लोगों के स्तर पर सम्पर्क मेरी केन्या यात्रा के केंद्र में होगा.

Advertisement
Advertisement