प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के मद्देनजर सभी बैंकों को ईमेल करके हर परिवार के बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया को राष्ट्रीय प्राथमिकता के तौर पर लेने को कहा है.
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'हमें 7 करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाता खोलने की जरूरत है. यह राष्ट्रीय प्राथमिकता है. अगर ऐसा नहीं हो पाता, तो इससे विकास की कई योजनाएं प्रभावित होंगी.'
मोदी ने अधिकारियों को लिखा, 'एक भी व्यक्ति नहीं छूटना चाहिए. इसके लिए आप अपनी जान लड़ा दें.' उन्होंने कहा कि बेहतरीन उपलब्धि वाले शाखाओं को वह मान्यता प्रदान करेंगे. गुरुवार से शुरू होने वाली जन धन योजना के तहत प्रत्येक खाता धारक को रुपये का डेबिट कार्ड और एक लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. मोदी ने लिखा, 'उन्हें बीमा और पेंशन दोनों मिलेगा.'
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से कहा था कि वह चाहते हैं कि गरीब से गरीब व्यक्ति का भी बैंक में खाता हो. अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के दो चरण होंगे. पहले में बैंकों में खाता खुलवाए जाएंगे, जबकि दूसरा अगले स्वतंत्रता दिवस के बाद बीमा और पेंशन दिया जाएगा.