दिल्ली में आज मौसम का पारा भले ही 5 डिग्री गिरा गया हो, लेकिन राजनीतिक सरगर्मियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सोमवार को जंतर-मंतर पर आरजेडी , सपा और जेडीयू समेत 6 दलों धरने पर बैठे और एक-दूसरे के सुर में सुर मिलाया.
इस मौके पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे और उन्होंने अपने अंदाज में मोदी सरकार पर हमला बोला. लालू ने अपने संबोधन में जनता परिवार के साथ आने की बात भी कही और मुलायम को अपना नेता बताया. उन्होंने बार-बार अच्छे दिन, अच्छे दिन कह-कहकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.
लालू ने ये लगाए आरोप
1- चुनाव के दौरान मोदी जी ने कहा था एक महीने में काला धन लाएंगे, देश का कर्ज उतार देंगे और 15-15 लाख रुपये अकाउंट में जमा करेंगे. बताओ पैसा कहां गया. मोदी जी बोले थे, हम अपने से नहीं आए हैं गंगा जी ने बुलाया है. पता है ना गंगा जी कब बुलाती हैं
2- मुसलमानों को कोई माई का लाल देश से बाहर नहीं कर सकता है.
3- अच्छे दिन का वादा किया था, कहां गया नौकरी अब बताओ.
4- छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, अब हम सब एक होंगे, एक झंडा होगा.
5- ममता बनर्जी को तबाह करने का प्रयास कर रही है मोदी सरकार.
6- मोदी सरकार फेल हो गई है.
7- रामदेव कहां हैं, उनसे कहो, नरेंद्र मोदी का हिसाब गड़बड़ा रहा है. आकर उनका हिसाब-किताब ठीक कराओ,
8- एक महीना हुआ, दो महीना हुआ, छह महीना हो गया है, पैसा कहां है, पैसा लाओ.
9- हम सभी एक हो गए हैं, लोग पुराने दिनों को भूल जाएं. मोदी मीडिया के माध्यम से प्रचार कर रहे हैं, लेकिन वह जानते नहीं हैं कि हम लोग कौन हैं. ज्यादा दिन तक हम लोगों का चुप रहना ठीक नहीं है
10- नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ. अच्छे दिन, अच्छे दिन...कहां गया पैसा, लोगों के अकाउंट में पैसा जमा करा.