प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय जापान के दौरे पर हैं. पीएम रविवार को प्राचीन बौद्ध मंदिर किनकाकु के दर्शन के लिए गए. मंदिर पहुंचते ही वहां के प्रमुख बौद्ध भिक्षु यासु नागामोरी का अभिवादन करते हुए और अपनी वाकपटुता का परिचय देते हुए मोदी ने कहा, 'मैं मोदी हूं और आप मोरी हैं.'
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार, उजले रंग का कुर्ता-पायजामा और बंदगला पहने मंदिर पहुंचे नरेंद्र मोदी 83 वर्षीय नागामोरी के साथ कुछ देर समय बिताया.
साल 1397 में निर्मित किनकाकु-जी मंदिर के दर्शन से पहले पीएम मोदी ने 57 मीटर ऊंचे तोजी बौद्ध मंदिर के भी दर्शन किए.
नरेंद्र मोदी ने रविवार को जापान यात्रा के दूसरे दिन क्योटो में दो बौद्ध मंदिरों के दर्शन किए. यहां से मोदी टोक्यो के लिए रवाना होंगे.
किनकाकु मंदिर से पहले मोदी अपने जापानी समकक्ष शिंजो अबे के साथ तोजी बौद्ध मंदिर गए. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मोदी प्रमुख बौद्ध भिक्षु के साथ क्योटो स्थित लगभग 57 मीटर ऊंचे आठवीं सदी के बौद्ध मंदिर के दर्शन के लिए गए. बौद्ध भिक्षु ने उन्हें मंदिर की विशेषताएं बताई.
Prime Minister, Shri @NarendraModi visiting the Kinkaku-ji Temple, in Kyoto, Japan #NaMoInJapan pic.twitter.com/pPeIhQqvHY
— PIB India (@PIB_India) August 31, 2014
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा कि मोदी और अबे ने तोजी मंदिर के दर्शन के दौरान भारत-जापान की प्राचीन सभ्यताओं के बारे में बातें कीं. तोजी मंदिर यूनेस्को की विश्व विरासतों की सूची में शामिल है.Prime Minister, Shri @NarendraModi visiting the Kinkaku-ji Temple, in Kyoto, Japan #PMinJapan #NaMoInJapan pic.twitter.com/ZEctxzOpSH
— PIB India (@PIB_India) August 31, 2014